What is LIC Dhan Rekha Policy Plan 863? पूरी जानकारी

0
2981
What is LIC Dhan Rekha Policy | LIC Plan 863

LIC Dhan Rekha Policy LIC यानी Life Insurance Corporation Of India (भारतीय जीवन बीमा निगम) द्वारा हाल में ही चलाया गया नया प्लान है. जिसे LIC Plan 863 Dhan Rekha के नाम से जाना जाता है. इस प्लान में आपको अन्य LIC के plans या कहें कि policies से ज्यादा guaranteed returns और सुविधाएं मिलती हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं.

What is LIC Dhan Rekha Policy | LIC Plan 863?

LIC Dhan Rekha Policy और LIC Plan 863 एक non-linked गैर प्रतिभागी व्यक्तिगत insurance policy है. जो कि आपको एक साथ ही सभी सुविधाएं guaranteed मिलती है, जैसे की money back option, survival benefits, full payout on maturity,आदि.

Low Premium Insurance Facility for women

अगर आप एक महिला है तो आपको पुरुषों के तुलना में कम premium चुकाना होगा. 

Read Also Cryptocurrency क्या हैं? भारत में इसका भविष्य, कीमत और कैसे काम करती है?

Premium की payment कैसे करनी है?

LIC Dhan Rekha policy में आपको payment के 2 options मिलते हैं. पहला है सिंगल प्रीमियम पेमेंट प्लान, और दूसरा है लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान.

LIC Dhan Rekha Insurance Premium Payment options?

  1. Single Premium Payment plan
  2. Limited Premium Payment plan

इसके तहत यानी अगर आप एक बार में अपना premium देना चाहते हैं, यानी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. नहीं तो अगर आप चाहें तो installment के जरिए भी अपना अपने premium की payment कर सकते हैं.

Read Also Top 10 Cryptocurrency in India Hindi 2022 Latest और पुरी जानकारी

क्या इसमें Loan की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हां आप एलआईसी धन रेखा पॉलिसी के अंतर्गत loan भी ले सकते हैं.

How to apply for LIC Dhan Rekha Policy?

LIC धनरेखा पॉलिसी को लेने के लिए आप online और offline दोनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप online माध्यम की बात करें तो इसके लिए आप LIC की ऑफिशल वेबसाइट (LIC India)पर जाकर इस पॉलिसी के बारे में सारी जानकारी और कैसे अप्लाई करना है, वह सब देख सकते हैं.

अगर आप offline इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको LIC Agent से संपर्क करना होगा, और आप इस पॉलिसी का हिस्सा बन सकते हैं. आप अपने क्षेत्र के नजदीकी LIC Office में जाकर एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.

Read Also SBI Pre Approved Personal Loan Documents, Eligibility, Interest Rate, EMI, Apply Online

इस पॉलिसी में कम से कम कितनी धनराशि invest (निवेश) कर सकते हैं?

आपको कम से कम ₹2,00,000 (2 लाख) invest करने पड़ेंगे.

अधिकतम कितनी धनराशि invest कर सकते हैं?

अधिकतम invest करने की सीमा कोई नहीं है. कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी के अंतर्गत कितना भी invest कर सकता है. 

इस पॉलिसी में invest करने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?

आप 90 दिन के बच्चे से लेकर 8 साल के छोटे बच्चे के नाम पर इस पॉलिसी में invest कर सकते हैं.

Read Also SBI Pension Loan Documents, Eligibility, Interest Rate, EMI, Apply Online

इस पॉलिसी में अधिकतम आयु सीमा कितनी है invest करने की?

35 साल से लेकर 55 साल तक की अधिकतम आयु सीमा हैं.

LIC Dhan Rekha Policy कितने term के अंतर्गत आती है

यह policy 3 terms के अंतर्गत आती है. जिसमें पहला term है 20 साल, दूसरा है 30 साल, और तीसरा है 40 साल.

Read Also All Banks Personal Loan Interest Rates 2021 | Top Bank List | 

LIC Dhan Rekha policy के अंतर्गत Premium Period कितना होगा?

अगर हम इसमें premium की बात करें तो 20 साल वाली पॉलिसी के लिए आपको कम से कम 10 साल तक premium देना होगा. 30 साल वाली पॉलिसी के लिए आपको कम से कम 15 साल premium भरना होगा. वही 40 साल की पॉलिसी के आपको 20 वर्षों तक premium देना होगा. 

किस term में कितनी बार money back (% of SA) मिलता है?

अगर हम 20 साल वाले term की बात करें, तो 20 साल वाले term में जैसे ही premium के 10 साल पूरे होते हैं. तो हमें पहला money back (10% of SA) मिलता है. पॉलिसी के 15वें साल में दूसरा money back (10% of SA) मिलता है. यानी इस तरह से हमें दो money back मिलते हैं.

वही 30 साल वाले term में हमें तीन money back (15% of SA) मिलते हैं. पहला 15 साल जब policy का premium पूरा होता है, दूसरा 20वें साल में, और तीसरा 25वें साल में.

40 साल वाले term में हमें 4 बार money back (20% of SA) मिलता है. पहला 20 साल पूरे होने पर, दूसरा 25, तीसरा 30, और चौथा मिलता है 35 साल पूरे होने पर.

Read Also SBI Kavach Personal Loan Documents, Eligibility, Interest Rate, EMI, Apply Online